Sunday , December 14 2025

सीएम पुष्कर धामी ने हरीश रावत के इस बयान पर किया पलटवार, कहा…

उत्तराखंड की आय, निवेश, रोजगार बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट मैकेंजी ग्लोबल से किए करार पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाए थे। सरकार के मैकेंजी ग्लोबल से किए करार पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुटकी लेते हुए कहा था कि अगले पांच साल में उत्तराखंड की आय दोगुनी करने को ग्लोबल मैकेंजी से करार करने का सरकार का फैसला ऐसा है, जैसे ऑक्सफोर्ड विवि के प्रोफेसर को मोटे वेतन पर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए बुलाया जाए। हरीश रावत के इस बयान को सीएम धामी ने उत्तराखंड का अपमान बताया। कहा कि, कांग्रेस को अपनी सोच को बड़ा करना होगा। कांग्रेस नेता का उत्तराखंड को प्राइमरी स्कूल की संज्ञा देना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। ऐसे निचले स्तर के बयान नहीं देने चाहिए।
केंद्र की वाइब्रेंट योजना पर कर रहे काम सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार सीमांत क्षेत्र के विकास को प्रतिबद्ध है। इन क्षेत्रों में केंद्र की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इन गांवों को प्रथम गांव बताया है। ये गांव पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। राज्य सरकार भी इसी दिशा में लगातार प्रयासरत है। अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी सीएम ने कहा कि अपराध के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। अपराध की श्रेणी में आने वाले अवैध कब्जों, अतिक्रमण, धर्मातरण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई होगी। किसी को भी कोई रियायत नहीं दी जाएगी।  

Check Also

Medical Negligence -रामपुर में आशा की लापरवाही से महिला मौत के मुहाने पर, कार्रवाई नहीं

रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ज़िंदगी …