बाराबंकी पुलिस को महिला सिपाही विमलेश पाल हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।
बाराबंकी पुलिस को महिला सिपाही विमलेश पाल के चर्चित हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि महिला सिपाही विमलेश चौहान का शव 30 जुलाई को मसौली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव की स्थिति अत्यंत खराब थी, जिससे हत्या और दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई थी। मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मृतका के परिजन जांच पर सवाल उठा रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal