रामचरित मानस पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किल बढ़ गई है। प्रभारी जिला जज सुभाष चंद्र तिवारी की अदालत ने मामले में दाखिल निगरानी याचिका मंजूर कर ली। साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 11 दिसंबर तय कर दी। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस जारी करने का आदेश भी पारित किया है।
अधिवक्ता अशोक कुमार की तरफ से दाखिल निगरानी याचिका में कहा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से देश-विदेश के असंख्य हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। टिप्पणी से लोगों के बीच जाति ,धर्म और भेदभाव उत्पन्न कर अराजकता को बढ़ाया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, जो क्षम्य नही है। अदालत ने याचिका को मंजूर कर ली और सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal