श्रीलंका क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बीच जोर का झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पथिराना को वॉर्मअप मैच के दौरान चोट लगी थी जिससे वह उबरने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका ने अब तक इस मेगा इवेंट में खेले चार मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है।
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मथिशा पथिराना के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी है। बोर्ड ने बताया है कि पथिराना को प्रैक्टिस मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिससे वह उबर नहीं सके हैं और उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। पथिराना का प्रदर्शन विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पथिराना की जमकर धुनाई हुई थी।
स्टार ऑलराउंडर की एंट्री
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पथिराना की जगह पर अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है। मैथ्यूज के पास काफी अनुभव मौजूद है और वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से 221 वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 41 की दमदार औसत से 5,865 रन बनाए हैं। मैथ्यूज 50 ओवर के फॉर्मेट में तीन शतक और 40 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 120 विकेट चटकाए हैं।
श्रीलंका की हालत खस्ता
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। श्रीलंका टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ नीदरलैंड्स को ही हरा सकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के हाथों टीम को हार झेलनी पड़ी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal