गोरखपुर में ऑटो चालक शिक्षिका से शादी के लिए नहीं तैयार नहीं है। अब शिक्षिका ने खुदकुशी की कोशिश की है। स्कूल आते-जाते समय शिक्षिका को ऑटो चालक से प्यार हुआ था। पांच वर्ष तक प्रेम प्रसंग के बाद ऑटो चालक ने शादी से इन्कार कर दिया है।

गोरखपुर के सहजनवां इलाके की एक शिक्षिका ने ऑटो चालक प्रेमी से शादी न होने पर मंगलवार को खुदकुशी की कोशिश की। उसने दर्द निवारक गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका ने 18 जून को सहजनवां थाने में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 26 वर्षीय युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। ऑटो से स्कूल आते-जाते समय एक ऑटो ड्राइवर से प्रेम हो गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal