Vaishno Devi Latest Update: बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब वैष्णो देवी भवन के लिए चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि बोर्ड ने एक नई सर्विस शुरू कर दी है, जो आज एक फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आइए इस सर्विस के बारे में जानते हैं…
Vaishno Devi Helicopter Quota Service: मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। अब वैष्णो देवी जाने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों को 14 किलोमीट की चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि उनके लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए हेलीकॉप्टर कोटा लागू कर दिया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर अंशुल गर्ग ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर तक जाने के लिए वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग तीर्थयात्री अब हेलीकॉप्टर का सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक फरवरी 2025 दिन शनिवार से हेलीकॉप्टर कोटा उपलब्ध होगा। ऐसे में अब श्रद्धालुओं को टिकट आसानी से मिल जाएगा और हेलीकॉप्टर में उनके लिए सीटें रिजर्व रहेंगी।
अंशुल गर्ग ने बताया कि हेलीकॉप्टर कोटा लागू करने का मकसद वैष्णो देवी यात्रा को बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए आरामदायक बनाना है। वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से काफी समय से इस सर्विस की मांग की जा रही थी। मंच ने हाल ही में उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक की थी। इसमें भी हेलीकॉप्टर कोटा मांगा गया। इसलिए बोर्ड के सभी अधिकारियों और हेलीकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनियों से विचार विमर्श करने के बाद ही कोटा लागू किया गया है। इससे पहले अर्ध कुंवारी तक के लिए बैटरी कार बुकिंग में भी बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए कोटा रिजर्व किया गया था।
यह भी पढ़ें :Roadies के सेट पर Neha Dhupia हुईं बेहोश, खुद बताई चक्कर आने की वजह
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal