पाकिस्तान की टीम 12 साल बाद भारत में विश्व कप का कोई मैच खेलेगी। उसका भारतीय जमीन पर यह सिर्फ तीसरा विश्व कप मैच होगा। इससे पहले 2011 और 1996 में पाकिस्तानी टीम भारत में विश्व कप के मैच में खेलने आई थी।
वनडे विश्व कप का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (छह अक्तूबर) को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम को विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है। पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है।
पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप में 20 साल बाद खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2003 में दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में मैच खेला गया था। तब पाकिस्तान ने 97 रन से जीत हासिल की थी। उससे पहले एक और मुकाबला 1996 विश्व कप में हुआ था। लाहौर में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से जीत मिली थी। वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ सभी छह मैच जीते हैं।
तीसरी बार होगा ऐसा पाकिस्तान की टीम 12 साल बाद भारत में विश्व कप का कोई मैच खेलेगी। भारतीय जमीन पर उसका यह सिर्फ तीसरा ही विश्व कप मैच होगा। इससे पहले 2011 और 1996 में पाकिस्तानी टीम भारत में विश्व कप के मैच में खेलने आई थी। 2011 में जब भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका को मेजबानी मिली थी तब पाकिस्तान ने मोहाली में एक सेमीफाइनल मैच खेला था। उससे पहले 1996 में विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बंगलूरू में किया था। दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal