लखीमपुर खीरी जनपद के ब्लॉक रमिया बेहड़ अंतर्गत लखाही गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्रामीणों और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां शिक्षा का स्तर और अनुशासन दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
तय समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक
विद्यालय का निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे का है, लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अध्यापक अक्सर 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच स्कूल पहुंचते हैं। ऐसे में न केवल बच्चों का कीमती समय बर्बाद होता है बल्कि विद्यालय की पूरी शिक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त दिखाई देती है।
एक साल से नहीं हुआ प्रार्थना और राष्ट्रीय गान
सबसे गंभीर आरोप यह है कि विद्यालय में बीते एक साल से न तो सुबह की प्रार्थना हो रही है और न ही राष्ट्रीय गान गाया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यह स्थिति बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है, क्योंकि बच्चों को हमारी संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की शिक्षा स्कूल से ही मिलती है। चौंकाने वाली बात यह है कि विद्यालय के कई बच्चों को अब तक प्रार्थना और राष्ट्रीय गान तक सही से पता नहीं है।
ग्रामीणों ने की मौके पर जांच
गांव के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने जब इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय में जाकर हकीकत जानने की कोशिश की तो आरोपों की पुष्टि हुई। मौके पर यह साफ दिखा कि बच्चों को न प्रार्थना की आदत है और न ही राष्ट्रीय गान की जानकारी।
शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी पर सवाल
ग्रामीणों ने इस मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर शिक्षा विभाग और जिम्मेदार अधिकारी समय रहते इस पर ध्यान नहीं देते तो बच्चों का भविष्य और हमारी संस्कृति दोनों पर खतरा मंडरा सकता है। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि विद्यालय के पूरे अध्यापक स्टाफ को बदलकर नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।
अराजक तत्वों की मिलीभगत से “बड़ा स्कैम”?
कुछ ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले के पीछे कुछ अराजक तत्व और लापरवाह अध्यापकों की मिलीभगत है, जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई और संस्कार दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
👉 यह मामला अब जनपद शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है। देखने वाली बात होगी कि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कब तक उचित कार्रवाई करते हैं, ताकि लखाही गांव के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और राष्ट्रभक्ति की सही दिशा मिल सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal