Farmer was slapped: लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में किसान राम मिलन को थप्पड़ मारने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया। 
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान किसान राम मिलन को थप्पड़ मारने वाले नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर प्रदर्शन किया तथा नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई गई है।
मंगलवार को किसान राम मिलन परिजनों के साथ आरोपी अफसर व पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ शिकायत की। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय जांच कराने के बात कहकर मामले को टरका दिया। इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी अनोद कुमार रावत की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। माया देवी का कहना कि आरोपी नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार व बदसलूकी करने के आरोपी पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर गिरफ़्तार किया जाए। साथ ही घायल किसान को उचित इलाज और मुआवज़ा दिया जाए। राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष व समाज सेवी अनोद कुमार रावत ने बताया आरोपी अफ़सर व पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी नही हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
दर्ज होगी एफआईआर
किसान को थप्पड़ मारने से नाराज किसान नगर निगम में तैनात नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के ख़िलाफ़ थाने पर पहुंचे हैं।पीड़ित की तहरीर मिली है। एफ़आईआर दर्ज कराई जा रही है।-निपुण अग्रवाल, डीसीपी साउथ
नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी
नायब तहसीलदार को नगर आयुक्त की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। किसान को थप्पड़ मारने के मामले में दोषी पाए जाने पर नायब तहसीलदार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गत दिवस मोहनलालगंज के मस्तेमऊ गांव में सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने के लिए नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार टीम के साथ पहुंचे थे। यहां किसान राम मिलन से जमीन को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। वह तैश में आ गए और उन्होंने किसान के मुंह पर थप्पड़ रसीद दिया। थप्पड़ इतना जोर था कि किसान के कान से खून निकल आया। उसे इलाज के लिए पहले गोंसाईगंज सीएचसी ले जाया गया, जिसके बाद सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर तक जाना पड़ा। दूसरी ओर मामले का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें रत्नेश कुमार किसान को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि रत्नेश कुमार का पक्ष सामने आने के बाद ही कार्रवाई के बाबत कोई निर्णय लिया जा सकता है।
विभागीय जांच भी होगी
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर विभागीय स्तर पर टीम गठित कर जांच भी कराई जाएगी। इसमें दोषी पाए जाने पर नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal