Saturday , December 6 2025

रायबरेली सड़क हादसा – तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की टक्कर, 7 घायल

रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र स्थित सूची चौराहा के पास आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ई-रिक्शा सवार चार लोग और कार सवार तीन लोग घायल हो गए।

घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

👮‍♂️ पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और लापरवाही से चलाए जा रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो कोई रफ्तार पर नियंत्रण करता है और न ही सड़क की हालत सुधारी गई है।

पुलिस दोनों वाहनों के ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है और हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

🚑 सभी घायलों को इलाज दिया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ की हालत गंभीर है, जबकि बाकी की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की है और सड़क सुधार को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …