लोकेशन – रायबरेली
रिपोर्टर – धीरेन्द्र कुमार
एंकर.. रायबरेली में पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम पर हमला करने वाले चार लोग गिरफ्तार
पुलिस को इस मामले में पांच अन्य लोगों की तलाश है। मामला नसीराबाद थाना इलाके के नसीराबाद देहात का है। यहां स्थित खेत पर लगे यूके लिप्टस काटने के लिए किसान राजस्व टीम के साथ पहुंचा था। राजस्व टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी। उसी दौरान नसीराबाद देहात के ग्राम प्रधान तुलसी राम अपने कई साथियों के साथ पहुंचे और पेड़ काटने का विरोध करने लगे। राजस्व टीम ने उसे समझाया बुझाया तो उसके साथी लाठी डंडो समेत राजस्व टीम पर हमलावर हो गये और पुलिस पर भी वार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर ग्राम प्रधान तुलसी राम समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्ज़े से हमले के दौरान इस्तेमाल किये गये डंडे भी बरामद कर लिए हैं।
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal