Saturday , December 6 2025

युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत से आहत होकर दोस्त ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। वहीं, मौत से आहत होकर दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली।मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव से बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे साइकिल से जा रहे मनीष रावत (19) को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद साइकिल सवार दोस्त सागर गौतम ने मनीष की मौत से आहत होकर मलिहाबाद रेलवे फाटक पर जाकर आत्महत्या कर ली।

दोनों दोस्त एक साथ बागों में आम तोड़ने जाते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …