पाकिस्तानी एक्टर फैसल रहमान ने भारत-पाक टेंशन पर बयान दिया है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर फैसल ने इस पर क्या कहा है?
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। एक तरफ पाकिस्तान पर भारत के गुस्से की गाज गिर रही है, तो दूसरी ओर पाक भी हिंदुस्तान की सख्ती से तिलमिलाया हुआ है। इस बीच अब पाक एक्टर फैसल रहमान ने भी इस टेंशन पर अपना बयान दे दिया है। आइए जानते हैं कि फैसल रहमान का इस सब पर क्या कहना है?
फैसल रहमान का बयान
दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने फैसल रहमान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि मैं भारत-पाकिस्तान सीमा पर हूं। देखना चाहता था आखिर क्या है लेकिन यहां तो बहुत खामोशी है, जंग का दूर-दूर तक निशान नहीं है। फैसल रहमान ने ये बयान पहलगाम हमले के बाद दिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
लोगों ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उधर ही रहना, एक-दो महीना। दूसरे यूजर ने कहा कि बॉर्डर के उस पार जाकर देख आते। तीसरे यूजर ने कहा कि जंग बॉर्डर पर नहीं अपने ही मुल्क के लोगों के बीच है। एक और यूजर ने कहा कि वेट एंड वॉच, सब पता लगेगा। एक और यूजर ने कहा कि बॉर्डर क्रॉस करके अपडेट करना। एक और यूजर ने कहा कि आपको आराम करने की जरुरत है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
भारत हुआ सख्त
गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर सख्त रवैया अपनाया है और पाक की कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है। हिंदुस्तान के इस फैसले का असर साफ देखने को मिल रहा है क्योंकि पाक भी भारत की कई चीजों को बैन कर चुका है। साथ ही वहां के स्टार्स भी इंस्टा बैन पर रिएक्शन दे रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal