शाहजहांपुर जिले के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में रहकर ईंट भट्ठे पर काम करता था। पत्नी बच्चे भी साथ रहते थे। वहां पत्नी का मकान मालिक के बेटे से प्रेम प्रसंग हो गया। उसने प्रेमी संग मिल कर पति की हत्या कर दी। वहां की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इसका खुलासा किया। 
शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज की हत्या उसकी पत्नी लक्ष्मी ने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर की थी। 16 अगस्त को गला काटकर हत्या करने के बाद शव को नीले ड्रम में छिपा दिया था। शव गलाने के लिए आरोपियों ने नमक भी डाला। वारदात के बाद आरोपी जितेंद्र और लक्ष्मी लापता थे। उन्हें पुलिस ने सोमवार को राजस्थान में अलवर के रामगढ़ में ईंट-भट्ठे से पकड़ लिया। हंसराम खैरथल-तिजारा जिले में ईंट-भट्ठे पर काम करता था। वहां किराये के मकान में पत्नी बच्चों संग रहता था। हंसराम की हत्या से उसके गांव के लोग स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal