Saturday , December 6 2025

मुकेश अंबानी ने पेश किया 11 रुपये में 10GB डेटा वाला सस्ता प्लान, झूम उठे करोड़ों फैंस

मुकेश अंबानी ने अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए एक प्लान पेश किया है, जिसमें केवल 11 रुपये में 10GB डेटा का फायदा मिलता है।

Reliance Jio Plan: भारत की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 11 रुपये  है। बता दें कि इस प्लान में आपको एक्टिव सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है, ये आपके बेसिक प्लान के साथ एड-ऑन की तरह काम करता है। यानी ये केवल एक बूस्टर प्लान है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

जियो का नया प्लान

रिलायंस जियो का 11 रुपये का प्लान अब पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि यह उन यूजर्स के लिए लाया गया है,जियो की 4G डेटा सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।  यहां हम आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देंगे। रिलायंस जियो का 11 रुपये के डेटा वाउचर के साथ आपको 1 घंटे की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि ये इस वाउचर की वैलिडिटी है। इस वाउचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव सर्विस वैलिडिटी वाला प्लान होना जरूरी है।

मिलेगा भरपूर डेटा

इस प्लान के साथ आपको कुल 10GB डेटा  मिलता है, जो 4G यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये नया प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो इस एक घंटे के दौरान कोई भारी या ज्यादा डेटा वाला काम करने वाले हैं।  हालांकि इससे बेहतर यूज के लिए अपने डेटा स्पीड और नेटवर्किंग का खास ध्यान रखें। ये नया प्लान आपको ‘डेटा पैक’ कैटेगरी में दिखाई देगा और कोई भी जियो यूजर इसका इस्तेमाल कर सकता है।

एयरटेल का 11 रुपये वाला प्लान

जियो के अलावा एयरटेल भी अपने कस्टमर्स के लिए 11 रुपये वाला प्लान लाता है, जिसके तहत भी आपको 10GB डेटा मिलता है और इसके लिए आपको 1 घंटे की ही वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि जियो ने अपने नए प्लान को चुपचाप लॉन्च कर दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …