अमेठी में मामूली कहासुनी में पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पत्नी पर तब तक लाठी बरसाई जब तक कि वह मर नहीं गई। घटना से लोगों के दिल दहल गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

यूपी के अमेठी में सोमवार की रात आपसी विवाद में पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे नजर अली गांव की है। गांव निवासी राजकुमार गौतम का रात करीब 11.30 बजे में किसी बात को लेकर अपनी पत्नी प्रेमलता (40) से विवाद शुरू हो गया। आक्रोशित राजकुमार ने पत्नी पर लाठी बरसानी शुरू कर दिए। पत्नी चीखती रही लेकिन उसे दया ना आई। धीरे-धीरे चीख शांति में बदल गई। कुछ ही देर में प्रेमलता की सांसें थम गईं।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि प्रेमलता की हत्या के आरोप में पति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों और परिस्थितियों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि पति-पत्नी में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal