महोबा।
आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार महोबा में जिलाधिकारी महोबा श्रीमती गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी रबी 2025-26 सीजन में फसलों के लिए रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भंडारण, वितरण, मांग एवं आपूर्ति की व्यवस्थाओं को लेकर बुलाई गई थी।
बैठक में जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सहकारी समितियों एवं संघों के सचिवों द्वारा केवल निर्धारित परिसीमन क्षेत्र के किसानों को ही उर्वरकों का वितरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अनुदानित उर्वरकों का वितरण केवल भूमिस्वामी किसानों को उनके स्वयं क्रय केंद्र पर आने पर ही किया जाए, किसी अन्य व्यक्ति या भूमिहीन को खाद उपलब्ध न कराई जाए।
जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देश :
-
वितरण समय: समस्त उर्वरक बिक्री केंद्रों (निजी/सहकारिता) पर वितरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोस्टर के अनुसार ही किया जाए।
-
स्टॉक एवं रेट बोर्ड: सभी बिक्री केंद्रों पर स्टॉक व दर बोर्ड स्थायी पेंट से लिखकर प्रदर्शित किया जाए।
-
पंजीकरण एवं बिलिंग: बिक्री रजिस्टर में किसानों के मोबाइल नंबर सहित अद्यतन प्रविष्टि हो, तथा पीओएस मशीन से जारी बिल की प्रति किसान को भी दी जाए और अभिलेखों में सुरक्षित रखी जाए।
-
वैज्ञानिक आधार पर वितरण: किसानों को खाद उनकी खतौनी में दर्ज भूमि और उस पर बोई जा रही फसल की वैज्ञानिक संस्तुति के आधार पर ही उपलब्ध कराई जाए।
-
टैगिंग व मूल्य नियंत्रण: किसानों को बिना टैगिंग के निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध कराया जाए।
-
फुटकर विक्रेताओं की जिम्मेदारी: फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को खाद उपलब्ध कराए जाने पर उसका एक्नॉलेजमेंट 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित कराना अनिवार्य होगा, जिसका उत्तरदायित्व संबंधित थोक विक्रेता एवं कंपनी का होगा।
-
इफको को विशेष निर्देश: जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक इफको को निर्देशित किया कि खाद की उपलब्धता की जानकारी समय रहते उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसानों को समय पर उर्वरक मिल सके और फसल प्रभावित न हो।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, उप जिलाधिकारी महोबा (सदर), उप जिलाधिकारी चरखारी, उप जिलाधिकारी कुलपहाड़, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको महोबा, जिला प्रबंधक पीसीएफ महोबा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां महोबा, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी के साथ-साथ थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता तथा सहकारी समितियों के सचिवगण मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना तथा वितरण व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाना रहा। जिलाधिकारी महोदया ने सभी अधिकारियों और विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
👉 यह बैठक आने वाले रबी सीजन में किसानों की खाद आवश्यकताओं की पूर्ति और सुचारु वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal