सुप्रिया सुले ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि मेरी सीट (बारामती) में उजनी बांध और नजरे बांध में पानी खत्म हो गया है। अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री है। इसलिए मैं उनसे मिलने आई हूं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट और पार्टी पर हक को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को राकांपा-शरदचंद्र पवार की नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले अपने भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मिलने पहुंचीं। बताया गया है कि पश्चिमी महाराष्ट्र में पानी की किल्लत को लेकर अजित पवार की अध्यक्षता में बैठक होनी है।
इस बैठक से पहले सुप्रिया सुले ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री है। मेरी सीट (बारामती) में उजनी बांध और नजरे बांध में पानी खत्म हो गया है। इससे वहां पीने के पानी और सिंचाई के पानी की भयानक किल्लत हो गई है। इसलिए मैं इस बैठक में आई हूं ताकि सरकार से इस पर बात कर सकूं। मैं अजित पवार को अपनी लोकसभा सीट पर पानी के मुद्दे के बारे में अवगत कराने आई हूं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal