Saturday , December 6 2025

महाराजगंज से बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल की छात्रा इशिता मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज से आई बड़ी खबर में पुलिस ने पश्चिम बंगाल की छात्रा इशिता मालिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी देशराज के रूप में हुई है, जिसे इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास नौतनवा से दबोचा गया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, देशराज नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन पहले से सतर्क पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है।

📌 हत्या की वारदात

25 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर इलाके में 20 वर्षीय छात्रा इशिता मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे रिश्तों में तनाव और निजी विवाद को कारण बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी देशराज ने प्रतिशोध की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया।

📌 गुजरात से मिला सुराग

इस सनसनीखेज केस में पहली बड़ी सफलता तब मिली जब पुलिस ने आरोपी के मामा को गुजरात से गिरफ्तार किया। मामा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ से पुलिस को देशराज के नेपाल भागने की योजना का सुराग मिला, जिसके बाद तीन पुलिस टीमों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

📌 ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है। वहां की पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

📌 पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। तीन अलग-अलग पुलिस टीम लगातार इस केस की निगरानी कर रही थीं। आखिरकार इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद अब पूरे मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …