महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को जिस नंबर से धमकी आई वह पाकिस्तान का बताया गया है।एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार नंबर की जांच के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी।

अलीगढ़ महानगर के गांधीपार्क क्षेत्र के बी दास कंपाउंड में रहने वाली महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को धमकी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 18 जुलाई को अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती के नंबर पर व्हाट्सएप कॉल पर किसी ने धमकी दी। फोन करने वाले ने फोन रिसीव करते ही कहा कि उल्टी गिनती चालू। दो दिन में मरवा देंगे। उसके बाद से महामंडलेश्वर दहशत में हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal