महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक, रामनगर मानिक टोला निवासी बालक दास यादव के घर में अचानक एक करैत सर्प घुस आया। रात करीब 11 बजे हुई इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग भयभीत होकर घर से बाहर निकल आए और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर राकेश कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला और अपनी देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। इस दौरान वन रक्षक शिवशंकर उपाध्याय, वाचर रामधनी और नंदू ने मिलकर सर्प को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।
करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद टीम ने करैत को नियंत्रित कर लिया और उसे थैले में सुरक्षित रखा। बाद में वन विभाग की टीम ने सर्प को प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया ताकि वह सुरक्षित रूप से जीवित रह सके।
गांव के लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास की सराहना की। स्थानीय निवासियों का कहना था कि यदि समय पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंचती तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी भी घर या खेत में सर्प दिखाई दे, तो स्वयं उसे मारने या छेड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal