Friday , December 5 2025

भूमाफियाओं ने मंदिर व ग्राम समाज की जमीन पर किया अवैध कब्जा, डीएम से लगाई गुहार

कन्नौज। जिले के उमर्दा ब्लॉक अंतर्गत उमरन गांव में मंदिर और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ भूमाफिया तत्वों ने मंदिर और सार्वजनिक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। न सिर्फ वहां पक्के भवन का निर्माण कराया गया है, बल्कि खाली पड़ी जमीन पर अपने मवेशी भी बांध दिए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया और मवेशियों को हटाने तथा निर्माण कार्य को रोकने की बात कही, तो भूमाफियाओं ने उनसे गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी तक दे डाली। इस पूरी घटना से आहत ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के नेतृत्व में आज कन्नौज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई और कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि मंदिर की पवित्र भूमि और ग्राम समाज की जमीन को तत्काल कब्जामुक्त कराया जाए। उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग भी की।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कन्नौज जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार को मामले की जांच सौंप दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी धार्मिक स्थल की पवित्रता को ठेस न पहुंचे और ग्राम समाज की संपत्ति को सुरक्षित रखा जाए।

पूर्व प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यह मामला न केवल ग्रामवासियों की भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि धार्मिक आस्था का भी विषय है।

यह मामला अब जिला प्रशासन की निगरानी में है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …