रायबरेली से बड़ी खबर सामने आई है। खाद की कालाबाजारी और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच प्रशासन हरकत में आ गया है। सदर तहसील क्षेत्र के राही ब्लॉक स्थित उत्तरपारा सहकारी समिति पर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति के स्टॉक रजिस्टर, खाद गोदाम और खाद की उपलब्धता की गहनता से जांच की। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई बार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मौके पर ही समिति के कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी किसान को खाद लेने में समस्या नहीं होनी चाहिए और न ही कालाबाजारी जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त किया जाएगा।
अधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर को बारीकी से चेक किया और यह सुनिश्चित किया कि उपलब्ध खाद का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाए। साथ ही उन्होंने किसानों को राहत देने के लिए समिति पर पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर किसान तक समय पर खाद पहुंचे, ताकि उन्हें फसल उत्पादन में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर किसी भी स्तर पर कालाबाजारी या अवैध बिक्री की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों ने भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से अपनी समस्याएं साझा कीं और कहा कि कई बार समय पर खाद न मिलने से उन्हें निजी दुकानदारों से ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ता है। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि ऐसी स्थिति को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर किसान को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
रायबरेली प्रशासन की इस सख्ती से किसानों को काफी उम्मीदें बंधी हैं कि आने वाले दिनों में उन्हें खाद की कमी या कालाबाजारी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal