Friday , December 5 2025

ब्रेकिंग फर्रुखाबाद : कायमगंज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी सिकंदर घायल

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश सिकंदर के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा पिथौरा से नरसिंहपुर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार दोनों बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें बदमाश सिकंदर के पैर में गोली लग गई।

एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सिकंदर के रूप में हुई है, जो जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र का निवासी है। सिकंदर के खिलाफ कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने पूर्व में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पचास हजार रुपये की चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।

पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल, 6000 रुपये नगद, एक तमंचा तथा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। फरार हुए उसके साथी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कायमगंज पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई और एक शातिर बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गया। फिलहाल घायल बदमाश सिकंदर का इलाज पुलिस हिरासत में कराया जा रहा है और उससे पूछताछ भी जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …