Friday , December 5 2025

बुलंदशहर में दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मलबे में दबकर 9 पशुओं की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल

बुलंदशहर: जिले में लगातार हो रही बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। ककोड थाना क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के निवासी मुमताज मोहम्मद का दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के समय मकान के भीतर 11 पशु बंधे हुए थे।

मकान गिरते ही सभी पशु मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे में दबे पशुओं को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 9 पशुओं की मौत हो चुकी थी और 3 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

ग्राम प्रधान धीमान अली ने बताया कि मकान के ढहने की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। सूचना पर ककोड थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कराया।

गनीमत यह रही कि इस दर्दनाक हादसे में किसी इंसान की जान नहीं गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो चुकी थीं और इसी वजह से रात में मकान अचानक गिर गया।

गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …