बुलंदशहर जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कचहरी रोड पर चल रहे तलाक के केस में पेशी पर आई एक महिला को उसका पति दबंगई दिखाते हुए उठा ले गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और महिला के साथ आए उसके प्रेमी ने हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है और जिला न्यायालय में दोनों के बीच तलाक का मामला विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ नोएडा में रह रही थी। सोमवार को वह अपने प्रेमी के साथ अदालत में तारीख पर पहुंची थी।
इसी दौरान महिला का पति अपने साथियों के साथ वहां आ धमका और कचहरी रोड पर ई-रिक्शा में महिला को जबरन बैठाकर उठा ले गया। अचानक हुई इस घटना से महिला के प्रेमी ने विरोध जताया और मौके पर जोरदार हंगामा कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेमी सीधे एसएसपी दफ्तर पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और महिला की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।
यह पूरा मामला बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड का है। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है और पुलिस की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal