शाहजहांपुर के मिर्जापुर और कलान क्षेत्र में बाढ़ आने से कई गांव पानी से घिर गए हैं। जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी बह रहा है। इसके चलते स्टेट हाईवे पर यातायात बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए मोटरबोट लगाई है। 
शाहजहांपुर जिले में बाढ़ का पानी सड़क पर आने के कारण जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे को सोमवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया। फर्रुखाबाद के चौरा गांव से लेकर कलान तहसील के बसोला गांव तक करीब तीन किमी के दायरे में सड़क पर तीन फुट से ज्यादा पानी भर गया है। स्टेट हाईवे के साथ ही मिर्जापुर-ढाईघाट वाया जरियनपुर मार्ग सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। इसी हाईवे पर रविवार की शाम बच्चों समेत दंपती की बाइक पानी में बहने से महिला और बेटी की मौत हो गई थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal