बांदा, 5 अगस्त।
नगर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को बांदा पुलिस ने एक अहम कदम उठाया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज के नेतृत्व में रिक्रूट आरक्षियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान एएसपी ने न सिर्फ नव आरक्षियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया, बल्कि शहरवासियों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पैदल मार्च मुख्यतः शहर के संवेदनशील इलाकों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुजरा। मार्च के दौरान एएसपी ने आरक्षियों को अनुशासन, सतर्कता और जनसंपर्क के महत्व को भी समझाया।
एएसपी शिवराज ने कहा कि ऐसे मार्च का उद्देश्य दोहरा होता है — एक ओर जहां रिक्रूट आरक्षियों को फील्ड का वास्तविक अनुभव मिलता है, वहीं दूसरी ओर आमजन में पुलिस की सक्रियता और मौजूदगी से सुरक्षा की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की ओर से इस तरह के अभ्यास समय-समय पर किए जाते रहेंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे।
शहरवासियों ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि पैदल गश्त जैसी कार्रवाइयों से अपराध पर अंकुश लगता है और जनता में भरोसा बढ़ता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal