Friday , December 5 2025

बांदा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 24 घंटे में अपहरण कांड का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, युवक सकुशल बरामद

बांदा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जसपुरा थाना पुलिस ने तेज़ी और तत्परता दिखाते हुए महज़ 24 घंटे के भीतर अपहरण कांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना का मुख्य आरोपी भानू यादव अब भी फरार बताया जा रहा है।

पूरा मामला बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरीकला का है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शिवशंकर पाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 2 सितंबर की शाम गांव में आयोजित मेले के दौरान उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया।

परिवार के मुताबिक, मेले के दौरान हुए विवाद के चलते भानू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण किया और मौके से फरार हो गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई

सूचना मिलते ही जसपुरा थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने अपहरण की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर टीम गठित की। इसके बाद सुराग़ और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही युवक को सकुशल बरामद कर लिया।

घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम इस प्रकार हैं—

  • निर्भय तिवारी, निवासी सुमेरपुर, हमीरपुर

  • अजय तिवारी, निवासी सुमेरपुर, हमीरपुर

  • सिद्धार्थ सिंह उर्फ बजरंगी, निवासी जसपुरा, बांदा

वहीं, इस अपहरण कांड का मुख्य आरोपी भानू यादव अब भी फरार है। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हैं।

पुलिस अधिकारियों का बयान

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जसपुरा पुलिस ने पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, जबकि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गांव में राहत

युवक की सकुशल बरामदगी की खबर मिलते ही परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …