उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी 84 कोसी परिक्रमा कर लौट रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पिकअप ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना थाना परसरामपुर के रायपुर गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा परसा लकड़मंडी मार्ग पर हुआ है। जहां पर कुछ साधु मखौड़ा में हवन पूजन कर पैदल चलकर कटरा कुटी धाम पर जा रहे थे। तभी उन्हें एक पिकअप चालक ने कूचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही तीन साधुओं की मौत हो गई। वहीं, साथ चल रहे अन्य साधु हादसे में बाल-बाल बचे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal