बलरामपुर। जिले में दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के बंजारा मोहल्ले की रहने वाली सहाना बानो ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति और ससुरालजन दहेज में मोटरसाइकिल और अन्य सामान की मांग करने लगे।

सहाना बानो का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, सहाना का पति पिछले एक महीने से लापता है और उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार थाने और पुलिस कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आखिरकार उसने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। सहाना का कहना है कि ससुराल पक्ष दहेज लोभी है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मामले ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया है। विवाहिता ने प्रशासन से उम्मीद जताई है कि उसे न्याय दिलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal