Saturday , December 6 2025

“बलरामपुर: गैसड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार, सभी को न्यायालय भेजा गया”

बलरामपुर जिले की कोतवाली गैसड़ी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाँच वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया है। पुलिस की इस सफलता को क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष शर्मा, फारुख, मिट्ठू उर्फ कय्यूम, अब्दुल कादिर और गूगे कोरी उर्फ जवाहिर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे और न्यायालय द्वारा इनकी तलाश में वारंट जारी किए गए थे।

गैसड़ी पुलिस ने लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर इन आरोपियों की गतिविधियों पर नज़र रखी और फिर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर सभी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन वारंटियों की गिरफ्तारी से इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस अभियान की सफलता से पुलिस की सख्ती और सतर्कता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कोतवाली गैसड़ी पुलिस की इस कार्रवाई की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है और लोग इसे कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …