Friday , December 5 2025

बलरामपुर: अस्पताल में महिला ने दिए तीन बच्चों को जन्म, नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटी और दो बेटे जन्मे

बलरामपुर जिले से एक बड़ी और बेहद अनोखी खबर सामने आई है। तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। खास बात यह है कि यह डिलीवरी नॉर्मल तरीके से हुई और सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीजों के परिजनों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला।

सात माह तीन सप्ताह में हुआ प्रसव

जानकारी के मुताबिक, मोतीपुर निवासी विजय पाल की पत्नी बड़की को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें तुलसीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद पाया कि प्रसव का समय अभी पूरा नहीं हुआ है, क्योंकि गर्भावस्था सात माह तीन सप्ताह ही चली थी। ऐसे मामलों में सामान्य डिलीवरी कराना काफी जोखिम भरा होता है, लेकिन डॉक्टरों ने अपनी विशेषज्ञता से नॉर्मल डिलीवरी सफलतापूर्वक कराई।

एक बेटी और दो बेटे हुए जन्म

इस डिलीवरी में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, जिनमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। हालांकि तीनों बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ है और उनका वजन सामान्य से कम है। हर बच्चे का वजन 1.70 किलोग्राम से भी कम है। इसी कारण उन्हें अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती किया गया है, जहां लगातार उनकी निगरानी की जा रही है।

डॉक्टरों ने बताया – बच्चे स्वस्थ

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नितिन चौधरी ने बताया कि समय से पूर्व जन्म होने के बावजूद तीनों बच्चे फिलहाल स्वस्थ हैं। उनका विकास सामान्य बच्चों की तुलना में थोड़ा धीमा हो सकता है, लेकिन अस्पताल की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। डॉ. चौधरी ने यह भी कहा कि बच्चों को फिलहाल विशेष देखभाल की जरूरत है और इसी कारण उन्हें एसएनसीयू में रखा गया है।

परिवार और इलाके में खुशी का माहौल

तीन बच्चों के जन्म की यह खबर अस्पताल से लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानकर परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं। डॉक्टरों और अस्पताल की टीम की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि समय से पहले हुए इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संभालना वास्तव में सराहनीय है।

बलरामपुर में चर्चा का विषय

बलरामपुर जिले में एक साथ तीन बच्चों के जन्म का यह मामला लोगों के बीच उत्सुकता और चर्चा का कारण बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर भी इस खबर को तेजी से साझा कर रहे हैं। कई लोग इसे एक “चमत्कार” मान रहे हैं और नवजात शिशुओं के स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …