Saturday , December 6 2025

बरेली की युवती से दुष्कर्म: युवक ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया, बेहोश कर किया अगवा, पीलीभीत में लूटी आबरू

बरेली के किला क्षेत्र निवासी युवती ने पीलीभीत के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। उनके आदेश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सांकेतिक तस्वीर – फोटो

पीलीभीत के युवक ने बरेली के किला क्षेत्र निवासी युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया और रुमाल में नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कार में डालकर पीलीभीत ले गया। वहां जबरन निकाह कर युवती से दुष्कर्म किया। यह आरोप लगाकर युवती ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किला क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसके फोन पर मोहल्ला पंजाबियान पीलीभीत निवासी सैफ शम्सी उर्फ शाना का कॉल आया। सैफ ने युवती को मीठी बातों में फंसा लिया और नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सैफ ने कागजात लेकर लड़की को कोहाड़ापीर बुलाया। वहां सैफ ने युवती को रुमाल से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया, फिर कार में डालकर पीलीभीत ले गया।

फर्जी निकाहनामा पर दस्तखत न करने पर गला दबाने की कोशिश
सैफ, उसकी बहन, बहनोई, बड़ा भाई, मामा आदि लोग मौलवी को लेकर आए। पहले से छपा हुआ निकाहनामा देकर हस्ताक्षर करने को कहा। युवती के मना करने पर उसका गला दबाने की कोशिश की। युवती ने जान बचाने के लिए हस्ताक्षर कर दिए।

इसके बाद सैफ ने तमंचा दिखाकर तीन-चार दिन तक दुष्कर्म किया। जब युवती के परिजनों को पता चला तो वह रिश्तेदारों को लेकर सैफ के घर गए। बड़ी मुश्किल से युवती को छुड़ाकर अपने साथ लाए। युवती ने एसएसपी से शिकायत की। उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमनगर पुलिस छानबीन कर रही है। 

बहेड़ी में अनुसूचित जाति की किशोरी दुष्कर्म
बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद वे लोग किशोरी को लेकर थाने गए। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी घर से फरार है।

किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार को देर शाम बेटी शौच के लिए खेतों की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी समीर ने गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मामले में इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल वह घर से फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …