Road Accident in Budaun: बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों की कार जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई। हादसे में लेखपाल समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। लेखपाल का सोमवार को जन्मदिन था। 
बदायूं में तेज रफ्तार कार जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। उसे बरेली रेफर किया गया है। चारों युवक लेखपाल दोस्त का जन्मदिन मनाकर कार से लौट रहे थे। हादसा सोमवार रात को करीब एक बजे बाइपास पर एआरटीओ कार्यालय के पास हुआ। तीन युवकों की मौत के बाद उनके परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal