Friday , December 5 2025

बंधवा-जमालपुर मार्ग तालाब में तब्दील, 7 करोड़ पास होने के बाद भी PWD अधिकारी मौन

जौनपुर जिले का बंधवा-जमालपुर मार्ग इन दिनों किसी तालाब से कम नहीं लग रहा। बरसात और लापरवाही के चलते यह मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। हालात इतने खराब हैं कि आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि सड़क की जगह अब पानी से भरे गड्ढे और गहराई में तब्दील हो चुकी पटरियां हैं, जिनमें आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

7 करोड़ पास, फिर भी सन्नाटा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए करीब 7 करोड़ रुपये पास हो चुके हैं, लेकिन PWD के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार मौन साधे बैठे हैं। आए दिन इस मार्ग से गुजरते हैं जिले के अधिकारी, सांसद और विधायक भी, लेकिन किसी ने अब तक कार्य की शुरुआत नहीं करवाई। जनता पूछ रही है कि आखिर प्रशासन और जनप्रतिनिधि किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं?

जनता का गुस्सा फूटा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क अब लोगों के लिए मौत का जाल बन चुकी है। रोजाना हो रहे हादसों के बावजूद किसी भी अधिकारी की आंखें नहीं खुल रही हैं। लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और जिलाधिकारी जौनपुर से अपील की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

आंदोलन की चेतावनी

अगर शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। लोगों ने साफ कहा है कि इस मार्ग पर चक्का जाम और आवागमन बंद कर दिया जाएगा।

सवालों के घेरे में प्रशासन

यह सवाल अब हर किसी के मन में उठ रहा है कि जब मरम्मत का बजट पास हो चुका है, तो काम क्यों नहीं शुरू हो रहा? क्या अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदारों की लापरवाही आम जनता की जान से ज्यादा कीमती है?

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …