Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
यह जल निगम की अजनर पेयजल योजना 2006-07 में स्वीकृत हुई थी लेकिन इसके कार्य में धीमी प्रगति के कारण 2012 में ही पानी की आपूर्ति प्रारम्भ हुई। कई समस्याओं की वजह से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। इस योजना के अंतर्गत 1.5 करोड़ रुपये में चार पंपिंग हाउस लगाकर पूरे गांव में लाइन बिछाई गई थी। हालाँकि, ऊपरी हिस्से में पानी की आपूर्ति न होने के कारण 2023 में 22 लाख रुपये की लागत से एक और पंप स्थापित किया गया। ग्राम प्रधान नन्हेराम अनुरागी ने कहा कि गांव के आधा दर्जन मोहल्लों में पानी की समस्या है जिसके लिए हमने दो टैंकरों की व्यवस्था की है जिससे पानी मुहैया कराया जा रहा है। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब ईगल कंपनी को टेंडर मिला है l जिसके तहत अजनर ग्राम पेयजल योजनाओं में मौजूद खामियों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। ईगल कंपनी के डीपीएम ऋषभ ने कहा कि हमने पहले ही फिजिकल और लाइन का सर्वेक्षण कर लिया है। जल्द ही खामियाँ दुरुस्त की जाएंगी और पंपिंग हाउस में कंपनी के योग्य ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे ताकि कोई भी समस्या तुरंत हल की जा सके।जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …