Friday , December 5 2025

पाकिस्तान की धमकियों के बीच उरी में घुसपैठ की कोशिश, एनकाउंटर में एक जवान घायल

Jammu Kashmir: ऑपरेशन सिंदूर में मुंह के गिरने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। LoC पर फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई। इस कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। हालांकि, मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतें देखने को मिलती हैं। पड़ोसी देश समय-समय पर भारत में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। बीते कई दिनों से पाकिस्तान भारत को लगातार धमकियां देता आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, सेना के जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। इसमें एक भारतीय सेना के एक जवान के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश

जम्मू-कश्मीर में इस महीने की शुरुआत से ही LoC और अखल में सेना का ऑपरेशन जारी है। LoC पर सेना को लगातार घुसपैठ की सूचना मिलती है। एक बार फिर से यहां पर कुछ लोगों ने घुसने की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। हालांकि, फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया है।

कठुआ सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश

इसके पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई है। हालांकि, सेना ने एनकाउंटर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को घायल कर दिया। इसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे के करीब की बताई गई। इसकी जांच की जा रही है।

पाकिस्तान लगातार करता आया है घुसपैठ

बता दें कि पाकिस्तान के रिश्ते बहुत पहले से भारत के साथ अच्छे नहीं हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ गया। इसके बाद से भारतीय सेना सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सतर्क हो गई है। तब से अब तक पाकिस्तानी घुसपैठिए कई बार भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर चुके हैं, जिसे हर बार सेना ने नाकाम किया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …