Friday , December 5 2025

पहचाने गए पहलगाम के गुनहगार, अब होगा 27 जान गंवाने वालों का इंसाफ, जारी की गई आतंकियों की तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों को जल्द मिलेगा इंसाफ। आतंकी आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। जानिए पूरी अपडेट।

Pahalgam Terrorists Identified: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 मासूम लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए हैं। जिन आतंकियों ने लोगों को मारा पहले उनके स्केच जारी हुए थे अब तस्वीर भी जारी कर दी गई है। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। बता दें कि एक आतंकी मारा गया है। अब पहचान होने के बाद आतंकी कानून की पकड़ से दूर नहीं हैं, ऐसे में उन 27 लोगों की मौत को भी इंसाफ मिलेगा।

AK-47 राइफल्स लैश थे आतंकी

बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर मारने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छुप गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों के पास AK-47 राइफल्स थीं। इसी से उन्होंने मासूमों की जान ली थी। जिन लोगों पर आतंकी हमला हुआ उन लोगों ने बताया कि वो आतंकी पश्तों भाषा में बात कर रहे थे।

TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। वहीं इस हमले के मास्टरमाइंड का भी नाम सामने आ गया है। सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, सैफुल्लाह खालिद को इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

अब मिलेगा मरने वालों को इंसाफ

जिन लोगों को इन आतंकवादियों ने मारा है वो बेशक अब इस दुनिया में वापस नहीं आ सकते, लेकिन उनके परिजनों को इंसाफ जरूर मिलेगा। सभी गुनहगारों के चेहरे सामने आ गए हैं और अब उनकी तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, इन 4 लोगों में से एक मारा जा चुका है। बाकी 3 लोगों की पुलिस तलाश कर रही है जिनके पास के जंगल में छिपे होने की आशंका है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …