Friday , December 5 2025

पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 7 माह पहले लव मैरिज, कांवड़ लेने गया अंकित… बीवी ने घर छोड़ा, दर्द बयां कर दी जान

नोएडा में एक पत्नी की बेवफाई ने युवक की जान ले ली। सात महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था। युवक कांवड़ लेने गया तो पत्नी घर छोड़कर चली गई। वीडियो बनाकर युवक ने फंदा लगा लिया।नोएडा के सेक्टर-45 निवासी एक युवक ने व्हॉट्सएप पर फंदे का स्टेट्स लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को पता चला तो वह कमरे में गए जहां उन्हें युवक फंदे से लटका मिला। परिजन अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना 28 जुलाई की है।

परिजनों ने अब केस दर्ज करवाया है। मामले में पत्नी, सास और ससुर पर केस दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की है। परिजनों ने बताया है कि सात महीने पहले युवक की शादी हुई थी। वह कांवड़ लेने हरिद्वार गया था।

इधर, घर से उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पत्नी की तलाश कराने के लिए वह पुलिस के पास भी गया था। आरोप है कि सेक्टर-45 चौकी पुलिस ने मदद नहीं की। अब युवक के आत्महत्या मामले में परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा थाने में प्रदर्शन किया।

युवक की तरफ से मरने से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है। वीडियो में फंदा और पंखा दिखाने के बाद अंकित किसी को उसके जाने के बाद खुश नहीं रहने देने के लिए बोल रहा है।

प्राची का दोस्त कृष गिरफ्तार
अंकित के भाई की शिकायत पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने उसकी पत्नी प्राची, सास पूजा और ससुर प्रदीप पर केस दर्ज किया है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर प्राची के दोस्त कृष को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अंकित और प्राची की हुई थी लव मैरिज
अंकित और प्राची में कृष को लेकर ही विवाद था। अंकित के बड़े भाई अजय ने बताया कि अंकित और प्राची की लव मैरिज हुई थी। उनका भाई प्राची से शादी करके आया था और बाद में परिवार ने दोनों को अपना लिया था। दोनों के बीच कभी कोई ऐसा बड़ा विवाद भी नहीं हुआ।

22 जुलाई को संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी प्राची
उनका भाई कांवड़ लेने गया था। इस बीच उसकी सास घर आई और 22 जुलाई को प्राची संदिग्ध हालत में लापता हो गई। लौटने के बाद अंकित ने उसे तलाशने के साथ पुलिस से शिकायत की और फिर उसने 28 जुलाई को वीडियो बनाकर पोस्ट करने के बाद आत्महत्या कर ली।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …