कोरोना के देश में कुल केस 7400 दर्ज किए गए है। यहां वायरस से संक्रमित सबसे अधिक मरीज केरल, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हैं। यूपी के अलग-अलग जिलों से भी रोजाना नए मरीजों की पुष्टि हो रही है।
Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना के कुल 7400 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले केरल और गुजरात से सामने आए हैं। केरल में 2055 मरीज और गुजरात में भी 1000 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
कहां कितनी मौतें?
कोरोना वायरस से केरल में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक व्यक्ति को टाइप-1 रेस्पिरेटरी फेलियर, एक्यूट एन्सेफालोपैथी और कोविड निमोनिया भी था। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स पहले भी इस बारे में बता चुके हैं कि इस बार कोरोना उन लोगों को अधिक प्रभावित कर रहा है, जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal