श्रावस्ती में सील किए गए 30 मदरसों को खोलने का आदेश कोर्ट ने दे दिया जिस पर जिला प्रशासन ने 44 टीम लगाकर 38 बिंदुओं पर जांच करके इन मदरसों को खोलने की कवायद शुरू की जो इन 38 बिंदुओं पर खरा उतरेगा। वह मदरसे एक बार फिर खोले जाएंगे। लेकिन इस कार्रवाई के बाद अब सियासी बाजार भी गर्म होने लगा है। जिसके चलते जहां राजनीतिक दलों ने सियासत तेज कर दी है तो वही जमीयत उलमा ए हिंद का एक डेलिगेशन आज श्रावस्ती जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में 100 से अधिक बिना मान्यता के संचालित मदरसों को सील किया गया है।अब हाई कोर्ट ने पिछले दिनों इनमें से 30 मदरसों को खोलने का प्रशासन को आदेश दिया। वंही कोर्ट के अदेश पर प्रशासन ने 38 बिंदुओं पर इन 30 मदरसों की जाँच शुरू की है। जिनके लिए 44 टीमें गठित की गई है। अगर यह 30 मदरसे इन 38 बिंदुओं पर खरे उतरते हैं तो इन मदरसों के
ताले एक बार फिर खुल जाएंगे। लेकिन इन 38 बिंदुओं पर जैसे ही जांच के आदेश आते है। वैसे ही सियासी बाजार गर्म हो जाता है इसी को लेकर आज जमीयत उलमा ए हिंद का एक डेलिगेशन श्रावस्ती जिला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मिलने पहुंचा इस मुलाकात में जमीयत उलमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन समेत उनके कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन ने बताया कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात काफी अच्छी रही और जल्द ही यह सभी मदरसे एक बार फिर खोले जाएंगे। अब तो समय ही बताया कि ईन मदरसों में ताले ही लगे रहेंगे या इन मदरसों में एक बार फिर बच्चों की पढ़ाई की आवाज़ गूंजेगी
बाइट:-मौलाना हकीमुद्दीन (महासचिव जमीयत उलेमा ए हिन्द)
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal