Saturday , December 6 2025

दिनदहाड़े बुलंदशहर में ठगी… बेटी को बहाना बनाकर ज्वेलर्स से लाखों के आभूषण लेकर फरार हुआ ठग

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। यहां कस्बा जहांगीराबाद स्थित गाँधी चौक पर स्थित गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर एक शातिर ठग ने दिन-दहाड़े लाखों की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ठग अपनी नाबालिग बेटी के साथ ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचा। उसने दुकानदार से कहा कि उसकी बेटी के कान छिदवाने हैं और इसके लिए सोने की बालियां चाहिए। ज्वेलर ने उसे भरोसे के चलते दुकान से आभूषण दिखाए। इसी दौरान शातिर ठग ने ज्वेलर को अपने जाल में फंसाते हुए लाखों रुपये के जेवर अपने कब्जे में ले लिए।

बताया जा रहा है कि आरोपी ठग ज्वेलर्स से एक जोड़ी झाले और तीन सोने की बालियां लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ज्वेलर को जब ठगी का एहसास हुआ तो दुकान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।

इस घटना ने पूरे कस्बे के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी ठग को पकड़ लिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …