Saturday , December 6 2025

तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के पूरे खलार गांव में आज देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में चार लोग सवार थे और सभी शराब के नशे में थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए लोगों में से लगभग तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल को घेर कर लोगों की मदद करना शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने कार सवार चारों लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों के लिए जाना जाता रहा है।

हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों में भारी चिंता और भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर अधिक सावधानी बरतें और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखें।

इस मामले की जांच बछरावां पुलिस कर रही है और सभी घायल लोगों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …