Saturday , December 6 2025

झांसी में ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ थीम पर बुजुर्गों की हड्डियों व जोड़ों के स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झांसी। बुजुर्गों के स्वास्थ्य और विशेष रूप से हड्डियों एवं जोड़ों की समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से झांसी में ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ थीम पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बोन एंड जॉइंट डे के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसे हर वर्ष 4 अगस्त को मनाया जाता है।

इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ परामर्शदाता, अस्थि एवं जोड़ रोग विज्ञान चिकित्सालय झांसी के डॉ. गोकुल प्रसाद के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों को हड्डियों और जोड़ों से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई और उन्हें सही देखभाल एवं रोकथाम के उपाय बताए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों में कैल्शियम की कमी और जोड़ों में दर्द की समस्या आम हो जाती है, लेकिन समय पर जांच, उचित खान-पान और व्यायाम से इन समस्याओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की भी व्यवस्था की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. पी.के. कटियार (मंडलीय प्रमुख अधीक्षक), डॉ. आर.के. चतुर्वेदी (अध्यक्ष), डॉ. गोकुल प्रसाद (प्रभारी नोडल), डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ. हर्षवर्धन द्विवेदी, डॉ. पलक बडोनिया, डॉ. सहानिया सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. गोकुल प्रसाद ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बुजुर्गों में हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि वे स्वस्थ और सक्रिय जीवन जी सकें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …