Saturday , December 6 2025

ज्योति मल्होत्रा के साथ 3 बार पाकिस्तान गया था जासूस जसबीर, ISI से निकला कनेक्शन

पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने मोहाली से यूट्यूबर जसबीर सिंह को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया है। जसबीर सिंह ज्योति मल्होत्रा के पकड़े जाने के बाद सचेत हो गया था और उसने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी।

ज्योति मल्होत्रा के साथ बाएं जसबीर सिंह। (Pic Credit- Youtube)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार जासूस पकड़े जा रहे हैं। पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे जसबीर सिंह नाम के यूट्यूबर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने जसबीर सिंह को जासूसी नेटवर्क में संलिप्तता के आधार पर अरेस्ट किया है।

पुलिस के अनुसार जसबीर सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ संबंध थे। इसके अलावा जसबीर के हरियाणा से अरेस्ट हुई जासूस ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ नजदीकी संबंध थे। जांच में सामने आया कि ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह दोनों पाकिस्तान के नेशनल डे पर दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में आयोजित पार्टी में भी शामिल हुए थे। जसबीर सिंह ज्योति मल्होत्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भी नजर आ रहा है। जोकि उसने पाकिस्तान के उच्चायोग में बनाया था।

तीन बार पाकिस्तान गया था जसबीर

पाकिस्तान के उच्चायोग में दानिश ने जसबीर की मुलाकात पाकिस्तान की सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से करवाई। पंजाब पुलिस ने बताया कि जसबीर ने 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। उसके फोन और इलेक्ट्रॅानिक डिवाइस में पाकिस्तान से संबंध रखने वाले नंबर पाए गए हैं।

पंजाब पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े जाने के डर से जसबीर सिंह ने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ की गई बातचीत को मिटाने की कोशिश की थी। मोहाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जसबीर सिंह के यूट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

पंजाब से अब तक 7 लोग अरेस्ट

बता दें कि पंजाब पुलिस ने जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें सुखप्रीत सिंह, करनबीर सिंह, मोहम्मद, गुजाला, फलकशेर मसीह और सूरज मसीह शामिल हैं। इन पर भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को देने का आरोप है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …