Friday , December 5 2025

जिस प्यार के लिए छोड़ दिए माता-पिता…उसने भी दिया धोखा, थाने में रोती बिलखती पहुंची युवती, बयां किया दर्द

युवती ने जिससे प्रेम विवाह किया, वो भी धोखेबाज निकला। युवती ने पुलिस के सामने अपनी पीड़ा बयां की। इस दौरान पति भी आ गया।

युवती का सांकेतिक फोटो

वृंदावन में रोती बिलखती हुई एक युवती थाने पहुंची और पुलिस से बोली जिस पर उसने विश्वास किया वह ही उसे छोड़ गया। अब वह कहां जाए, यह समझ नहीं आ रहा है। कुछ देर बाद युवक भी उसे तलाशता हुआ थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को समझाया और दोनों को साथ भेज दिया।

औरेया की रहने वाली युवती वहीं के युवक के साथ यहां आ गई थी। उसने चार माह पहले कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। पिछले 17 दिन से दोनों यहां वृंदावन में एक आश्रम में रह रहे थे। सोमवार को किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया तो युवक उसे छोड़कर चला गया।
इस पर वह उसे देखती हुई अटल्ला चुंगी तो आ गई, लेकिन जब वह नहीं मिला तो वह रोने लगी। एक महिला ने उससे बात की और उसे थाने लेकर आ गई। कुछ देर बात युवक भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने युवती के परिजन से बात की तो उन्होंने बताया कि उसने शादी कर ली है। अब उनका कोई मतलब नहीं है। संवाद

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …