एटा में ग्राम प्रधान ने महिला का जीना दुश्वार कर दिया है। उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता थाने पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एटा के एक गांव निवासी महिला ने ग्राम प्रधान पर फोन कॉल के माध्यम से अश्लील बातें करने, मैसेज भेजने और उसका पीछा करने का आरोप लगाया है। कोतवाली देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
महिला ने थाना कोतवाली देहात में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पांच साल पहले उसके पति का निधन हो गया। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है और मजदूरी कर उनका पालन-पोषण कर रही है। महिला का आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान उमेश कुमार कॉल कर अश्लील बातें करता है। व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील फोटो भेजता है। सुबह के बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते समय पीछा करता है। विरोध करने पर जान से मारने और बच्चों को गांव में न रहने देने की धमकी देता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal