दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होने जा रही है। हालांकि, अभी इस योजना के तहत सभी लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे। 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।
आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए दिल्लीवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कल यानी शनिवार से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो सकती है। दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी पात्र दिल्ली वालों को इसमें शामिल किया जाएगा।
कल दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच होगा MoU
‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के लिए 5 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर होने हैं। इसके बाद 10 अप्रैल से िस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और एक महीने में कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में 5 लाख + 5 लाख यानी 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा।
सबसे पहले इन्हें मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए है। दिल्ली में भी इस योजना का लाभ इन्हीं लोगों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड है, उनके कार्ड पहले बनाए जाएंगे। इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों के नंबर आएंगे। माना जा रहा है कि शुरुआत में एक लाख अंत्योदय कार्डधारकों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर अन्य राज्यों में 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिलता है। दिल्ली में यह मेडिकल कवर 10 लाख रुपये है। इसमें से 7 लाख का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।
दिल्ली में कितने तरह के राशन कार्ड
दिल्ली में फिलहाल दो तरह के राशन कार्ड बनते हैं। पहला प्राथमिकता श्रेणी या बीपीएल कार्ड, जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के बनते हैं। इन्हें PR (Priority Category) कार्ड भी कहा जाता है। दूसरा अंत्योदय अन्न कार्ड यानी AAY कार्ड। ये कैटेगरी गरीबी रेखा के मामले में सबसे निचले पायदान पर मानी जाती है। इन्हें प्रति परिवार 35 किलो राशन हर महीने दिया जाता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal