Friday , December 5 2025

गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया ताजा अपडेट

गुजरात में अचानक मानसून आने से हो रही बारिश अब थोड़ी बहुत कम हो गई है। कुछ शहरों में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है। फिलहाल, आईएमडी ने आने वाले दिनों को लेकर भविष्यवाणी भी की है। क्या है ताजा अपडेट, चलिए जान लेते हैं।गुजरात में बीते दिनों से कई जगहों पर बारिश हो रही थीलेकिन अब रुक भी गई है। फिलहाल गर्मी अब फिर से बढ़ने लगी है और उमस भी ज्यादा होने लगी है। बारिश अब धीरे-धीरे कम हो रही है। हालाकिपिछले एक फ्ते से हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली हैलेकिन जलभराव की स्थिती भी देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञ ने आज और आने दिनों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

आज से 29 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज नवसारीछोटा उदेपुरनर्मदातापीवलसाड और डांग में बारिश की भविष्यवाणी के साथ यलो अलर्ट दिया है। वहीं, 25 जुलाई को डांगसूरत, छोटा उदेपुर, तापी, नर्मदा, वलसाड में हल्की बारिश हो सकती है। 26 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 26 जुलाई को सूरत, तापी, नर्मदा, अमरेलीभावनगरमहिसागरपंचमहलदाहोद, छोटा उदेपुरभरूचनवसारीडांग में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

27 जुलाई को छोटा उदेपुरपंचमहलदाहोद में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। वहींमेहसाणाअरावलीखेड़ाआनंदराजकोटसुरेंद्रनगरबोटादअमरेलीभावनगर, अहमदाबाद, पाटननर्मदावलसाडनवसारीबनासकांठासाबरकांठागांधीनगरमहिसागरभरूच, सूरत, तापी,डांग में भी बारिश की संभावना जताई है

28 को साबरकांठामेहसाणाबनासकांठा में भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट बताया है। 29 जुलाई को पाटन, अरावली, महिसागरकच्छ, नवसारीबनासकांठामेहसाणासाबरकांठा और वलसाड में यलो अलर्ट जारी दिया गया है।

किन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने राजकोट, जूनागढ़, बोटाद, आणंद,सुरेंद्रनगर जिलों में रेड अलर्ट दिया है। इसमें अलावा जामनगर, द्वारका, बनासकांठा, कच्छ शामिल हैं। अभी राज्य में मानसून की एक्टिविटी कम चल रही है, जिसकी वजह से फिर से गर्मी बढ़ सकती है। आईएमडी ने बताया है कि मानसून की गतिविधि अभी कम देखने को मिलेंगी। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …